Advertisement

Samachar @ 8pm: Situation remains normal in J&K

Samachar @ 8pm: Situation remains normal in J&K --प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भूटान की ऐतिहासिक यात्रा के बाद स्वदेश लौटे। प्रधानमंत्री ने यात्रा को यादगार बताते हुए कहा उनके दौरे से दोनों देशों के संबंधों में आएगी और मजबूती।
पीएम मोदी स्वदेश लौटे

---भूटान यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रॉयल विश्वविद्यालय के छात्रों को किया संबोधित। कहा सहयोग के परंपरागत क्षेत्रों से आगे जाकर स्कूल से स्पेस, डिजिटल पेमेंट से डिजास्टर मैनेजमेंट तक युवाओं पर पड़ेगा इसका सीधा असर...
पीएम मोदी ने भूटान के छात्रों को किया संबोधित

--केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा तीन तलाक कुप्रथा को खत्म करने से मुस्लिम महिलाओं को मिला उनका अधिकार, गृह मंत्री ने कहा तुष्टिकरण की राजनीति से इतने वर्षों से समाप्त नहीं हो रहा था तीन तलाक।
अमित शाह: तीन तलाक एक कुप्रथा थी

--रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश, कहा आतंकवाद को समर्थन करते रहने तक नहीं होगी पाकिस्तान से कोई बातचीत और अब केवल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर ही होगी बात।
राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश

--- जम्मू कश्मीर में चरणबद्ध तरीके से पाबंदियां हटाने का काम जारी, प्रधान सचिव(योजना) रोहित कंसल ने कहा लैंडलाईन सेवाओं को पूरी तरह जल्द से जल्द से बहाल करने का काम जारी, कहा और जगहों के अलावा केवल श्रीनगर जिले में ही खोले जाएंगे 190 स्कूल।
जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य


--हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस हुड्डा ने धारा 370 पर केंद्र सरकार के फैसले किया समर्थन, कहा कांग्रेस पार्टी हुई दिग्भ्रमित।
जम्मू-कश्मीर पर हुड्डा का केंद्र सरकार को समर्थन
और

---देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगह भूस्खलन और बाढ, 2 दर्जन से अधिक लोगों की मौत....
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश

Samachar @ 8pm,ddnews live,doordarshan news,

Post a Comment

0 Comments