
#bycullavidhansabha
#warispathan AIMIM के बढ़ते क़दम
बैरिस्टर व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सदर हैं!
वह लगातार तीन बार से हैदराबाद लोकसभा से सांसद हैं उनकी पार्टी के तेलंगाना में 7 विधायक और 1 सांसद है!
साल 2014 में AIMIM ने पहली बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ा था जिस पर उसे 2 सीटों पर कामयाबी हासिल हुई थी!
इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में AIMIM ने हैदराबाद के अलावा औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में भी लोकसभा की एक सीट जीत ली है!
कल आये विधानसभा चुनाव के नतीजों में AIMIM ने महाराष्ट्र में 2 सीटों पर जीत दर्ज़ की है वही कई सीटों पर बहुत कम मार्ज़न से रनरअप रही है!
सबसे ज्यादा चौकाने वाला प्रदर्शन AIMIM ने बिहार उपचुनाव में किया है जहाँ पार्टी का खाता खोलते हुए कमरुल हुदा किशनगंज से जीतकर विधानसभा पहुँच गए
AIMIM के अब तेलंगाना और महाराष्ट्र से 1-1 कुल 2 सांसद और तीन राज्यो में 10 विधायक हैं!
पार्टी ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव में प्रतापगढ़ सदर सीट पर काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया जहाँ पार्टी के इसरार अहमद ने धमाकेदार इंट्री दर्ज़ कर तीसरा स्थान हासिल किया है!
बिहार और उत्तर प्रदेश में लगातार पार्टी के बढ़ते क़द से विरोधी बौखला गए हैं सबसे ज्यादा बौखलाहट कथित सेक्युलरो के बयानों और सोशल मीडिया पर पोस्ट्स से साफ़ झलक रही है!
मैंने आज तक एक भी यादव नही देखा जिसने मुलायम सिंह यादव या लालू प्रसाद यादव पर भाजपा का एजेंट होने का इल्ज़ाम लगाकर उनकी टाँग खींची हो!
दलित भी नही देखे हैं जिन्होंने मायावती पर भाजपा से साठ-गाँठ के आरोप लगाए हों!
एक भी जाट नही देखा जिसने चौधरी अजीत सिंह की टांग खींचकर गिराने की कोशिश की हो!
मगर मैंने हज़ारों मुसलमान देखे हैं जिन्होंने अपने नेता को बेगाना बना दिया है!
जिसने संसद से लेकर सड़क और मीडिया तक जिस क़ौम की आवाज़ उठाई है उसी क़ौम ने उसे भाजपा का एजेंट और वोट कटवा जैसे अपमान से भरे हुए बेबुनियाद लफ़्ज़ों से पुकारकर उसके मज़बूत हौसलों को तोड़ने की लाख कोशिशें की हैं!
मुझे गिला कथित सेक्युलरो से नही है उन्होंने तो हर उभरती हुई मुस्लिम पार्टियों को भाजपा का एजेंट कह-कहकर ज़मीदोज़ कर दिया है!
यह कथित सेक्युलर पार्टियां मुसलमानो का वोट लेने के लिए कभी बदरुद्दीन अज़मल साहब की पार्टी UDF को भाजपा का एजेंट कहती है तो कभी डॉ0 अय्यूब kl
0 Comments