म्मू में तवी नदी में अचानक पानी बढ़ जाने से 4 लोग फंस गए थे. जिन्हें वायुसेना के जवानों ने हेलीकॉप्टर की मदद से बचा लिया. इनमें से दो लोग एक निर्माणाधीन पुल के पास बनी एक दीवार पर करीब दो घंटे तक फंसे रहे. एक बचावकर्मी उन तक पहुंचा और रस्सियों के सहारे दोनों को एयरलिफ़्ट किया. इससे पहले रेस्क्यू की पहली कोशिश नाकाम रही. रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर से लटकाई गई रस्सी टूट गई और रेस्क्यू टीम के 2 लोग बह गए. हालांकि बाद में दोनों को सुरक्षित बचा लिया गया. वहीं पहली कोशिश नाकाम होने के बाद हेलीकॉप्टर दूसरी रस्सी लेकर आया और फिर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया.....
JAWAN,RESCUE,OPERATION,JAMMU,TAVI RIVER,DAM,DELHI,FLOOD,8 LAKH QSACK WATER IN DELHI,दिल्ली में आ सकती है बाढ़,तवी नदी से दो मछुआरों को बचाया गया,वायुसेना के जवानों ने बचाया,2 लोगों को बचाया गया,एयरफोर्स के जाबांज जवानों ने नदी में फंसे लोगों को कुछ इस तरह बचाया,देखें VIDEO,जम्मू की तवी नदी में उफनाई लहरों के बीच,दो लोगों को भारतीय एयरफोर्स के जवानों ने आखिरकार बचा लिया है।,यह देखना वाकई चौकाने वाला है। देखिये पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन...,#INDIANAIRFORCE,#RESCUEOPERATION,
0 Comments